Tuesday, October 23, 2018

काली खांसी से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय और नुस्खे - Home remedies for whooping in Hindi

काली खांसी को पर्टुसिस (Pertussis) भी कहा जाता है, यह अत्यधिक संक्रामक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है। यह बैक्टीरियम बोर्डटेला पर्टुसिस (Bacterium bordetella pertussis) के कारण होता है, जिसमें श्वसन मार्ग की लाइनिंग जैसे वायु नली (Trachea) और ब्रांकाई (Bronchi) प्रभावित होते हैं। काली खांसी से प्रभावित व्यक्ति को खांसते समय कफ (बलगम) आता है और सांस लेते समय सांस में से एक पेनी आवाज़ आती है जो "वूप" जैसी सुनाई देती है। काली खासी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है।

(और पढ़ें - बलगम की जांच कैसे होती है)

अगर आप काली खांसी से पीड़ित हैं तो इलाज के लिए अपने डॉक्टर से एक बार जांच जरूर करवाएं। साथ ही काली खांसी के शुरूआती लक्षणों में आप कुछ घरेलु उपायों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहतरीन उपाय आपकी काली खांसी को जल्द से जल्द ठीक करने में मदद करेंगे।

(और पढ़ें - काली खांसी की दवा)

तो चलिए इस लेख में जानते हैं काली खांसी के कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/whooping-cough-pertussis/home-remedies

No comments:

Post a Comment