बालों का झड़ना आज एक आम समस्या बन गई है। जब हम बालों को धोते हैं या कंघी करते हैं या फिर उन्हें स्टाइल करते हैं, उस दौरान कई बार बाल टूटते हैं जो की सामान्य होता है। औसतन लोगों के प्रतिदिन 50 से 100 बाल झड़ जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पुराने बाल झड़ने के बाद नए बालों का विकास होता है। लेकिन जब पुरुषों या महिलाओं के बाल बहुत अधिक झड़ने लगते हैं तो यह बहुत बड़ी समस्या बन जाती है।(और पढ़ें – बाल झड़ने को रोकें केवल एक महीने में इस घरेलू नुस्खे से)
यह सच है कि आनुवंशिकी (genetics), तनाव, केमिकल आधारित बाल उत्पादों का उपयोग, बालों को स्टाइल देने के लिए ताप उपकरण, गलत आहार का सेवन, भीषण जलवायु और बालों की अनुचित देखभाल बाल झड़ने के प्रमुख कारण हैं।
लेकिन कभी कभी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं। इस परिस्थिति में स्वास्थ्य ठीक होने के बाद बाल झड़ने की समस्या अपने आप ही कम हो जाती है।
चलिए जानते हैं किन किन स्वास्थ्य और चिकित्सा कारणों से हमारे बाल झड़ते हैं -
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/health-conditions-that-cause-hair-loss-in-hindi
No comments:
Post a Comment