उपर्युक्त तस्वीर ज़रीन खान ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और अपने वज़न कम होने का सारा श्रेय इसके पीछे की गयी कड़ी मेहनत को देती हैं। उनके अनुसार ये तस्वीरें उनके स्कूल के समय की हैं। और उन्हें कभी ये महसूस ही नहीं हुआ की उन्हें अपना वज़न कम करना चाहिए। अचानक उन्होंने एक दिन ये फैसला ले ही लिया कि थोड़ा वज़न कम करके देखते हैं। फिर क्या था, फिट बॉडी किसे बुरी लगती है। उन्होंने फिर अपना वेट कम करने का फैसला कर लिया और जब खुद को शीशे में पहले से फिट पाती थीं तो थोड़ी और मेहनत करने के लिए प्रेरित हो जाती थीं। अब वो पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करती हैं।
वो बताती हैं कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना वज़न काफी कम कर लिया था बल्कि पहली फिल्म के किरदार के लिए उन्हें वज़न बढ़ाने को कहा गया। हालांकि उन्हें इस फिल्म की प्रतिक्रिया में वज़न को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा। लेकिन उन्होंने खुद पर इन बातों का असर नहीं होने दिया क्योंकि सिर्फ वो जानती थीं कि वो वज़न के सफर में कहा से कहा आ गयी हैं। इसलिए उनके लिए यहां तक का सफर किसी उपलब्धि से कम नहीं था।
इस दौरान उनके शरीर पर खिंचाव के निशान भी पड़े लेकिन ज़रीन ने उन्हें छिपाया नहीं।
निस्संदेह, ज़रीन उन महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो अपना वज़न कम करना चाहती हैं या उन्हें वज़न कम करना एक सपना लगता है। शायद इसीलिए एक वज़न कम करने की दवा बनाने वाली कंपनी ज़रीन से विज्ञापन करवाना चाहती थी और उसके लिए उन्हें 1 करोड़ की घनराशि भी दे रही थी लेकिन ज़रीन ने ऐसा करने से साफ़ इंकार कर दिया और मीडिया के सामने यह बात बताई।
ज़रीन खान ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है लेकिन वो किसी को भी गलत सलाह नहीं देना चाहतीं। तो आइये जानते हैं वज़न घटाने के लिए क्या किया ज़रीन ने। (और पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ कैसे करते हैं तेज़ी से वज़न कम)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/weightloss/zareen-khan-weight-loss-journey-in-hindi
No comments:
Post a Comment