Thursday, October 4, 2018

नसों में सूजन

परिचय:

नसों में सूजन को मेडिकल भाषा में “न्यूराइटिस” (Neuritis) कहा जाता है, इस स्थिति में एक नस में या अधिक नसों में सूजन आ जाती है। नसों में सूजन होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे नसों में चोट लगना या संक्रमण होना आदि, इसके अलावा किसी स्व प्रतिरक्षित रोग के कारण भी नसों में सूजन हो सकती है। नसों में सूजन मुख्य रूप से उन्हीं क्षेत्रों में होती है, जहां से नसें क्षतिग्रस्त होती हैं। सूजन से ग्रस्त नसों में झुनझुनी और दर्द भी महसूस होता है। अक्सर नसों में सूजन से होने वाला दर्द लगातार महसूस नहीं होता, यह बीच-बीच में कम या बंद होता रहता है और फिर से होने लग जाता है। 

नसों में सूजन होने से मांसपेशियों की कमजोरी​, सुन्न होना और झुनझुनी महसूस होने जैसे लक्षण होते हैं। ये लक्षण मुख्य रूप से शरीर के उन क्षेत्रों में महसूस होते हैं जहां पर प्रभावित नस सप्लाई करती है। नसों में सूजन का इलाज, उसके कारण के आधार पर किया जाता है। इसके इलाज में दवाएं, पोषक तत्वों के सप्लीमेंट्स और शारीरिक थेरेपी आदि शामिल हैं, कुछ गंभीर मामलों में ऑपरेशन भी किया जा सकता है।

(और पढ़ें - सूजन कम करने के घरेलू उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/neuritis

No comments:

Post a Comment