Friday, October 5, 2018

एचपीवी टीकाकरण

एचपीवी टीका मुख्य रूप से एचपीवी यानि ह्यूमन पेपिलोमा वायरस से होने वाले कैंसर से आपका बचाव करता है। बाहरी कुछ देशों में यह वायरस हर चार में से एक व्यक्ति में पाया जाता है। बड़ी संख्या में किशोर और युवा भी इस वायरस की चपेट में आ जाते हैं। एचपीवी के अधिकतर वायरस से न तो कोई लक्षण दिखाई देते हैं और ना ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होती है। एचपीवी से होने वाले 10 में से 9 प्रकार के संक्रमण दो साल के अंदर स्वतः ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन कुछ संक्रमण लंबे समय तक रहते हैं और यह कैंसर व अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बनते हैं। इस वायरस से होने वाला संक्रमण कैंसर का कारण न बने इसलिए कम आयु में ही बच्चों को एचपीवी वैक्सीन दी जाती है।

(और पढ़ें - शिशु टीकाकरण चार्ट)

इस लेख में आपको एचपीवी संक्रमण की रोकथाम के लिए एचपीवी के टीके के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको एचपीवी टीकाकरण क्या है, एचपीवी टीके की खुराक व आयु सीमा, एचपीवी वैक्सीन की कीमत, एचपीवी वैक्सीन के साइड इफेक्ट और एचपीवी वैक्सीन किसे नहीं देनी चाहिए आदि विषयों के बारे में भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है।

(और पढ़ें - शिशु की देखभाल कैसे करें)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/hpv-vaccine

No comments:

Post a Comment