Wednesday, December 27, 2017

तैलीय त्वचा के लिए घर पर बनाएं फेस वाश

त्वचा के लिए बाज़ार में कई उत्पाद मिलते हैं। चाहे उन पर "हर्बल" ही क्यों न लिखा हो, केमिकल तो सबमे होते हैं। और केमिकल से आपको नुक्सान हो सकता है। ऐसे हर ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए घर पर आसानी से बहुत ही बढ़िया वैकल्पिक उत्पाद बनाये जा सकते हैं। 

यहाँ पर हम आपको तैलीय त्वचा के लिए घर पर फेस वाश बनाना सीखा रहे हैं। 

बाज़ार में मिलने वाले फेस वाश इस्तेमाल करने के बजाए आज से आप खुद के बने फेस वाश का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये क्योंकि बाहर दुकानों पर मिलने वाले फेस वाश में कठोर केमिकल्स, तेज़ खुशबू होती हैं साथ ही त्वचा को खराब करने वाली सामग्रियां भी मिली होती हैं। प्रोडक्ट्स के लेबल्स में कभी भी सामग्रियां पूरी तरह से नहीं दिखाई जाती इसलिए ज़रूरी है कि आप घर पर ही अपनी त्वचा के लिए सुरक्षित फेस वाश बनाएं। घर पर बने फेस वाश की मदद से आप अपनी त्वचा को केमिकल्स से बचा पाएंगे। फेस वाश के लिए घर पर इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियां अशुद्धियों और अधिक आयल को साफ़ करके आपकी त्वचा को कोमल और साफ़ बनाने में मदद करेंगी। 

तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे कुछआसानी से मिलने वाली सामग्रियों से आप घर पर फेस वाश तैयार कर सकते हैं –



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/tips/homemade-face-wash-for-oily-skin-in-hindi/

No comments:

Post a Comment