रूखी त्वचा की देखभाल करने का सबसे पहला स्टेप है सही फेस वाश का इस्तेमाल करना। घर क बने हुए फेस वाश आपकी रूखी त्वचा का तेल लौटाने में मदद करते हैं।
(और पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए तेल)
ड्राई स्किन से परेशान लोग अक्सर कैमिकल फेस वॉश से चेहरा धोने में डरते हैं क्योंकि उनसे त्वचा ज़्यादा रूखी होने की सम्भावना होती है। इसलिए शुष्क त्वचा से परेशान लोग इन घर पर बनाए गए प्राकृतिक फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो चेहरे की प्राकृतिक नमी के संतुलन को वापिस बनाने में मदद करेंगे।
(और पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए घर पर बनाएं फेस पैक)
घर के बने हुए फेसवाश शुष्क त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होते हैं, किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते और कम खर्च से बन जाते हैं।
(और पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए घरेलू उपाय)
तो आइये आपको बताते हैं रूखी त्वचा के लिए घर पर फेसवाश कैसे तैयार करें –
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/tips/natural-homemade-face-wash-for-dry-skin-in-hindi/
No comments:
Post a Comment