गर्भावस्था के दौरान आपके बाल अपने आप ही मोटे और चमकदार हो जाते हैं, लेकिन एक बार बच्चा पैदा होने के बाद आपके बाल अचानक तेज़ी से गिरने लगते हैं। बच्चे को दूध पिलाने और उसकी अन्य देखभाल के अलावा लगातार बाल गिरने से आपको चिंता हो सकती है। चूंकि बच्चा पैदा होने के बाद, कई महिलाओं को उनके रूप की चिंता होने लगती है। उसपर बालों का अत्यधिक झड़ना लगभग हर नई माँ के लिए परेशान कर देता है। लेकिन इसमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और आप गंजी भी नहीं हो रही हैं। यह सिर्फ एक अस्थायी चरण है जो थोड़े समय बाद चला जायेगा और इसका कारण भी शरीर के अंदर उपस्थित हार्मोन ही होते हैं। इस लेख में हम आपको इस समस्या के कारण और अपनाने योग्य घरेलू उपाय बता रहे हैं।
(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/motherhood/delivery-ke-baad-baal-jhadna-in-hindi
No comments:
Post a Comment