Sunday, December 10, 2017

गर्भावस्था में अपच या बदहजमी

अपच गर्भवती महिलाओं में, विशेष रूप से गर्भावस्था के अंत में, होने वाली एक आम शिकायत है। इसे अक्सर छाती में जलन के रूप में जाना जाता है जो पेट से ऊपर गले की ओर बढ़ती जाती है। यह एक बहुत ही कष्टदायक अनुभव होता है और अजन्मे बच्चे के स्वास्थ्य और भलाई के बारे में चिंता का विषय है। ऐसा कुछ कारणों से होता है और इसके लक्षणों को करने के लिए आप कुछ उपाय कर सकती हैं। जिन पर इस लेख में चर्चा की गयी है। इसे आम भाषा में बदहजमी और खट्टी डकार भी कहते हैं।

(और पढ़ें - प्रेगनेंसी में गैस के उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/pregnancy/garbhavastha-me-apach-badhajmi-in-hindi

No comments:

Post a Comment