Thursday, August 2, 2018

मधुमक्खी के डंक मारने से क्या होता है, क्या करना चाहिए, प्राथमिक उपचार

मधुमक्खी का काटना एक आम समस्या है जो अधिकतर गंभीर नहीं होती। आमतौर पर, मधुमक्खी अपने आप को या अपनी जगह को बचाने के लिए डंक मारती है। मधुमक्खी के काटने से दर्द होता है जो अधिकतर घर पर उपाय करने से ठीक भी हो जाता है, लेकिन अगर आपको मधुमक्खी के डंक से एलर्जी है या आपको बहुत बार मधुमक्खी ने डंक मार लिया है, तो आपको इससे एक गंभीर रिएक्शन (प्रतिक्रिया) हो सकता है जिसके लिए तुरंन्त चिकित्सा लेना आवश्यक होता है।

मधुमक्खी के डंक में मौजूद जहर से डंक वाली जगह पर रिएक्शन होने लगता है।

इस लेख में मधुमक्खी के डंक को कैसे पहचानें, क्या करें और मधुमक्खी का डंक कैसे निकालते हैं के बारे में बताया गया है।

(और पढ़ें - मकड़ी के काटने पर क्या करें)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/bee-stings

No comments:

Post a Comment