गले में कुछ अटक जाने का मतलब होता है श्वसन नली में किसी वस्तु या पदार्थ का अटकना, जिससे सांस अवरुद्ध हो जाता है। इसमें खांसी भी हो सकती है और गंभीर मामलों में इससे मृत्यु भी हो सकती है। आमतौर पर बड़े लोगों के गले में खाने का टुकड़ा फंसता है। बच्चों के गले में खाने का टुकड़ा भी फंस सकता है या ऐसी कोई वस्तु भी फंस सकती वे गलती से मुंह में डाल लेते हैं।
(और पढ़ें - खांसी के लिए घरेलू उपाय)
गले में कुछ अटक जाना एक आपातकालीन स्थिति होती है, जिसके लिए तुरंत प्राथमिक उपचार करना महत्वपूर्ण होता है, नहीं तो इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
इस लेख में अपने गले में कुछ फंसने पर क्या करें, बच्चों/ गर्भवती महिलाओं/ मोटे लोगों और बेहोश व्यक्ति के गले में कुछ फंस जाने पर क्या किया जाता है के बारे में बताया गया है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/choking
No comments:
Post a Comment