परिचय
जबड़े में दर्द होना एक ऐसी परिस्थिति है जिसमें आपके खाने और बोलने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित होती हैं।
जबड़ों में दर्द की कई वजहें हो सकती है जिसमें शामिल हैं साइनस और कान या फिर दांत और जबड़ा खुद। ऐसे में यह तय करना बहुत मुश्किल है कि जबड़े में दर्द की वजह जबड़ा खुद है या फिर कुछ और। अब क्योंकि जबड़े के दर्द के कई कारण हो सकते हैं तो ऐसे में इसके उपचार और निदान का दायरा भी काफी फैला हुआ है। दांत सड़ जाना, जबड़े की हड्डी में संक्रमण हो जाना या कानों में संक्रमण हो जाना और कनपटी को नीचे वाले जबड़े से जोड़ने वाली हड्डी में दिक्क्त आ जाने से लेकर दाढ़ में दर्द होने जैसे कई कारण जबड़ों में दर्द के लिए उत्तरदायी हैं।
(और पढ़ें - दांत में दर्द क्यों होता है)
जबड़ों में दर्द के साथ हो रहे अन्य लक्षण इस पर निर्भर करते हैं कि दर्द की वजह क्या है। इनमें सूजन, पस निकलना, कान दर्द, कब्ज, सिरदर्द और जबड़ा अकड़ जाना जैसे लक्षण शामिल हैं।
इसकी रोकथाम में नियमित रूप से डेंटिस्ट से मिलना, कैफीन लेने की दर को कम करना और स्मोकिंग न करना शामिल हैं। इसके साथ ही व्यक्ति को दांत पीसने से बचना चाहिए।
जबड़े के दर्द के निदानों में आपके जबड़े की हड्डी, मांसपेशियों और दांतों का परीक्षण शामिल है। आपको अपने दांतों और जबड़े की हड्डी का एक्स रे करवाना पड़ सकता है। यह सारा उपाय इस लिए किया जाएगा ताकि आपके डॉक्टर आपको बेहतर दर्द निवारक उपचार मुहैया करवा सकें।
जबड़े के दर्द का इलाज पूरी तरह से इसके कारण पर निर्भर करता है। आपको अपने दांतों में भराई करवाने, जबड़ों की जड़ों में मौजूद मार्गो को भरवाने, दांत निकलवाने, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा लेने जैसे उपाय करने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही दर्द और सूजन कम करने के लिए आइस पैक, दर्द निवारक औषधियों आदि की भी जरुरत पड़ सकती है।
गौरतलब है कि अगर जबड़े के दर्द का ठीक समय पर उपचार न किया जाएं तो यह काफी बढ़ कर न केवल स्थायी पुराना दर्द बन जाता है बल्कि कई ऐसे इन्फेक्शन्स को जन्म दे देता है जो जानलेवा हो सकते हैं।
(और पढ़ें - त्वचा पर बर्फ लगाने के फायदे)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/jaw-pain
No comments:
Post a Comment