स्टैमरिंग यानि हकलाना काफी सामान्य समस्या है। एक अनुमान के मुताबिक दुनिया की लगभग 1.5% आबादी इस भाषण विकार से प्रभावित होती है। हकलाने का इलाज हर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा पूछा जाता है और हकलाने की समस्या को दूर करने के लिए कई पाठ्यक्रमों को विज्ञापित किया गया है जिसकी मदद से हकलाने की परेशानी दूर हो सकती है।
लेकिन हकलाने की समस्या का कोई सार्वभौमिक इलाज नहीं है। यह इलाज हर किसी के लिए समान असर नहीं करता। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हकलाने का क्या कारण होता है? अधिकांश विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कई कारकों के संयोजन से होता है जैसे शारीरिक, न्यूरोलॉजिकल, मनोवैज्ञानिक और पर्यावरणीय। ये कारक इस स्थिति में किस तरह काम करते हैं यह भी अभी तक पता नहीं चल पाया है और स्पष्ट रूप से हकलाने का इलाज एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग होता है। हकलाने का इलाज उम्र पर भी निर्भर करता है।
तो आज हम आपको हकलाने से संबंधित कारण, व्यायाम, जीवनशैली आदि के घरेलू उपाय बताएंगे जिसका असर प्रत्येक व्यक्ति की विषेशताओं के अनुसार पड़ सकता है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/home-remedies-for-stammering-in-hindi/
No comments:
Post a Comment