Friday, August 10, 2018

नवजात शिशु को निमोनिया

नवजात शिशुओं का प्रतिरक्षा तंत्र बेहद कमजोर होता है। कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र के कारण शिशु आसानी से किसी भी संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। इसी कारण कई शिशुओं को निमोनिया भी हो जाता है। वायरस और बैक्टीरिया ही शिशु में निमोनिया का मुख्य कारण होते हैं। संक्रमण की वजह से होने वाले फ्लू और सर्दी-जुकाम के बाद शिशु को निमोनिया होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। निमोनिया की गंभीर स्थिति का समय रहते इलाज न करावना शिशु के लिए घातक हो सकता है।

(और पढ़ें - बच्चों की इम्युनिटी कैसे बढ़ाएं)

शिशुओं को होने वाले निमोनिया के बारे में आगे विस्तार से बताया जा रहा है, ताकि आप समय रहते ही अपने शिशुओं में निमोनिया की पहचान कर सकें और जल्द ही इसका इलाज शुरू कर सकें। इसके साथ ही इस लेख में आपको नवजात शिशु को निमोनिया क्यों होता हैं, शिशुओं में निमोनिया के प्रकार, नवजात शिशु में निमोनिया के लक्षण, नवजात शिशु को निमोनिया के कारण, नवजात शिशु के निमोनिया का इलाज और नवजात शिशु को निमोनिया से बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/navjat-shishu-ko-pneumonia-in-hindi

No comments:

Post a Comment