मच्छर हर जगह मौजूद होते हैं और आपको भी मच्छर काटते ही होंगे। भारत में लगभग हर जगह पर मच्छर पाए जाते हैं। हालांकि, मच्छरों के काटने को गंभीरता से नहीं लिया जाता लेकिन इनसे खतरनाक और जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। इनके काटने से सूजन, लाली और हाथ लगाने में गर्माहट महसूस होती है।
(और पढ़ें - मच्छर के काटने से बचाव)
दुनिया में हर व्यक्ति को मच्छर के काटने से एलर्जी होती ही है, चाहे थोड़ी सी क्यों न हो। केवल कुछ लोगों को मच्छर के काटने से कोई प्रतिक्रिया नहीं होती और कुछ लोगों को इससे गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो जाता है।
(और पढ़ें - धूल से एलर्जी के लक्षण)
ज़्यादातर मामलों में, घर पर कुछ उपाय करने से मच्छर काटने से होनी वाली एलर्जी या प्रतिक्रिया ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ गंभीर मामलों में इसके लिए डॉक्टर के पास जाना अनिवार्य होता है क्योंकि मच्छर जानलेवा बीमारियां फैला सकते हैं।
(और पढ़ें - मच्छर भगाने के घरेलू उपाय)
इस लेख में मच्छर के काटने से कौन-कौन से रोग होते हैं, मच्छर काटने पर क्या लगाएं, क्या करें और मच्छर के काटने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए के बारे में बताया गया है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/mosquito-bite
No comments:
Post a Comment