Thursday, August 16, 2018

बकासन करने का तरीका और फायदे

बक का मतलब बगुला या सारस है। इस आसन को करते समय आपके शरीर की मुद्रा बगुले की तरह हो जाती है इसलिए इसे बकासन कहा जाता है। इस आसन को शुरआत में करने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है लेकिन ये आसन आपके शरीर को उतने ही अधिक लाभ देने में मदद करता है। ये आसन आपके शरीर का रक्त परिसंचरण भी सुधारता है। 

इस लेख में बकासन करने के तरीके व उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया है। साथ ही लेख में यह भी बतायाा गया है कि बकासन के दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए। 

(और पढ़ें - योग क्या है)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/yoga/hips/bakasana-crane-pose-yoga-steps-benefits-in-hindi

No comments:

Post a Comment