नील पड़ना एक बेहद आम समस्या है जो किसी को भी हो सकती है। रोज़मर्रा के काम करते हुए चोट लगने से शरीर में कहीं भी नील पड़ सकता है। चोट लगने के कारण रक्त वाहिकाओं को नुक्सान होता हैऔर उनमें मौजूद खून आस-पास के ऊतकों में रिसने लगता है जिससे त्वचा के ऊपर एक नीला या काला धब्बा दिखने लगता है।
इस लेख में नील क्यों पड़ता है, क्या करें और नील पड़ने पर डॉक्टर के पास कब जाएं के बारे में विस्तार से बताया गया है।
(और पढ़ें - प्राथमिक उपचार)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/bruises
No comments:
Post a Comment