खून बहने का मतलब होता है शरीर के किसी हिस्से में रक्त वाहिकाओं से खून निकलना जिसे अंग्रेजी में “ब्लीडिंग” (Bleeding) कहा जाता है। ब्लीडिंग शरीर के बाहर भी हो सकती है या ये अंदरूनी भी हो सकती है। त्वचा में कट लगने के कारण खून शरीर से बाहर आने लगता है या ये खून मुंह, योनि, गुदा या नाक से भी बाहर आ सकता है। ब्लीडिंग शरीर के किसी भी हिस्से से हो सकती है।
(और पढ़ें - कटने पर प्राथमिक उपचार)
अगर किसी को चोट लगी है और खून बह रहा है, तो ये महत्वपूर्ण है कि उसे जल्द ही प्राथमिक चिकित्सा दी जाए। ज़्यादातर मामलों में, सही तरीके से फर्स्ट ऐड देकर ब्लीडिंग रोकी जा सकती है। कुछ मामलों में, जयदा ब्लीडिंग होने के कारण शरीर के अंगों को नुक्सान होता है और व्यक्ति की मौत हो सकती है।
(और पढ़ें - चोट लगने पर क्या करें)
इस लेख में खून बहने (Bleeding) की क्या वजह होती हैं, ब्लीडिंग के प्रकार, खून बहने से रोकने के उपाय और ब्लीडिंग होने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए के बारे में बताया गया है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/bleeding
No comments:
Post a Comment