Monday, August 6, 2018

हिचकी आने पर क्या करें

हिचकी एक बहुत ही आम समस्या है, जिससे ज्यादातर कोई समस्या या परेशानी नहीं होती है। डायाफ्राम (पेट से छाती को अलग करने वाली मासपेशी जो श्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है) के अनैच्छिक संकुचन के कारण हिचकी आती है।

ज़्यादातर हिचकी अधिक खाने-पीने या शराब पीने के कारण आती है या ये डायफ्राम को प्रभावित करने वाली बीमारयों के कारण भी आ सकती है। हिचकी किसी समस्या का संकेत भी हो सकती है और इसे रोकने के लिए बहुत सारे उपाय हैं जिनके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।

इस लेख में हिचकी क्या है, क्यों आती है, बार-बार हिचकी आने पर क्या करना चाहिए और लगातार हिचकी आने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए के बारे में बताया गया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/hiccups

No comments:

Post a Comment