हर व्यक्ति को उसके जीवन में कभी ना कभी चक्कर आते ही हैं। ये चक्कर कुछ समय के लिए, ज्यादा समय के लिए या बार-बार भी आ सकते हैं। चक्कर आना ज़्यादातर कोई गंभीर समस्या नहीं होती और अपने आप या छोटे-मोटे उपचार से ठीक हो जाती है, लेकिन चक्कर आने के साथ अन्य लक्षण होना किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।
(और पढ़ें - चक्कर आने के कारण)
आमतौर पर, ब्लड प्रेशर कम होने या दिमाग में पर्याप्त खून न पहुंच पाने के कारण चक्कर आने की समस्या होती है जिससे बेहोशी जैसी भावना होती है। पानी की कमी के कारण भी चक्कर आ सकते हैं।
(और पढ़ें - लो बीपी के लक्षण)
अगर आपको चक्कर आ रहे हैं, तो लेट जाएं ताकि आपके गिरने का खतरा कम हो।
(और पढ़ें - चक्कर आने पर करें ये घरेलू उपाय)
इस लेख में क्या चक्कर आना एक गंभीर समस्या है, चक्कर आने पर क्या करें और डॉक्टर के पास कब जाएं के बारे में बताया गया है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/dizziness
No comments:
Post a Comment