केमिकल पील के अंतर्गत सीमित रूप से टॉक्सिक केमिकल सॉल्यूशन को त्वचा पर लगाया जाता है जिससे त्वचा की ऊपरी परत के टिश्यू या ऊतक मर जाते है और त्वचा की एक परत उतर जाती है। जिससे त्वचा अधिक सुन्दर दिखने लगती है।
(और पढ़े - चेहरे पर चमक लाने के उपाय)
त्वचा की एक के ऊपर कई परतें होती हैं और केमिकल पील कितना गहरा होगा यह इस पर निर्भर करता है कि आपकी त्वचा की क्या समस्या है। केमिकल पील के बाद क्षतिग्रस्त त्वचा अंदर की परत की कोशिकाओं के विकास से फिर से बन जाती है।
(और पढ़े - स्किन केयर टिप्स)
इस लेख में विस्तार से बताया गया है कि केमिकल पील क्या है, केमिकल पील कैसे करें इसके साथ ही केमिकल पील के फायदे और नुकसान भी बताए गए हैं। लेख में केमिकल पील कॉस्ट भी बताई गई है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/therapy/chemical-peel
No comments:
Post a Comment