Thursday, July 12, 2018

आंखों की थकान व भारीपन

आँखों की थकान व भारीपन क्या है?

आइस्ट्रेन (आँखों का थकना या आँखों में भारीपन) एक आम स्थिति है जो तब होती है जब आपकी आंखें बहुत ज़्यादा उपयोग से थक जाती हैं, जैसे लंबी दूरी की ड्राइविंग करते समय या कंप्यूटर स्क्रीन और अन्य डिजिटल उपकरणों पर देर तक काम करते समय।

(और पढ़ें - आँखों की थकान दूर करने के उपाय)

आँखों का थकना परेशान करने वाला हो सकता है। लेकिन आमतौर पर यह गंभीर नहीं होता है और आंखों को आराम मिलने के बाद या अन्य उपाय करने के बाद ख़त्म हो जाता है। कुछ मामलों में, आंखों की थकान के लक्षण आँख की किसी ऐसी स्थिति को इंगित कर सकते हैं जिसके लिए उपचार की आवश्यकता होती है।

(और पढ़ें - मोतियाबिंद क्या है)

 



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/eye-strain

No comments:

Post a Comment