नवजात शिशु को दस्त में पतला और बलगम युक्त मल आता है। यह आमतौर पर बैक्टीरियल संक्रमण, वायरल संक्रमण और कुछ खाद्य पदार्थों से होने वाली संवेदनशीलता के कारण होता है। अगर शिशु के शरीर में पानी की कमी (निर्जलीकरण) हो जाएं, तो उसके दस्त गंभीर स्थिति में पहुंच सकते हैं। निर्जलीकरण की वजह से दस्त होने पर आपको अपने शिशु को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन कुछ सावधानियों को अपनाकर आप अपने शिशु को दस्त और निर्जलीकरण से बचा सकती हैं।
इस लेख में आपको एक साल से कम आयु के शिशुओं को होने वाले दस्त के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आप इस लेख में नवजात शिशु में दस्त के लक्षण, नवजात शिशु को दस्त होने के कारण, नवजात शिशु को दस्त में डॉक्टर के पास कब ले जाएं, नवजात शिशु के दस्त का इलाज और नवजात शिशु को दस्त से बचाव कैसे करें, आदि के बारे में भी बताया गया है।
(और पढ़ें - शिशु के लिए टीकाकरण चार्ट)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/navjat-shishu-ko-dast-in-hindi
No comments:
Post a Comment