Tuesday, July 24, 2018

नाक से खून आने (नकसीर फूटने) पर क्या करें

नाक से खून आना या नकसीर फूटना हम सब के साथ कभी न कभी हुआ ही है। ऐसा तब होता है जब नाक की अंदर की सतह में मौजूद कोई रक्त वाहिका फट जाती है। नाक की दोनों नलिकाओं को विभाजित करने वाले ऊतक (Septum: सेप्टम) में छोटी-छोटी रक्त वाहिकाएं होती हैं जो बहुत नाजुक होती हैं। यह रक्त वाहिकाएं आसानी से फट सकती हैं, जिससे नाक से खून आने लगता है।

(और पढ़ें - नाक की हड्डी टेढ़ी होना)

यह संक्रमणचोटएलर्जी, नाक में उंगली या कोई और वस्तु डालने के कारण भी हो सकता है। 

नकसीर फटना डराने वाली स्थिति हो सकती है, लेकिन अक्सर इसका कोई गंभीर कारण या प्रभाव नहीं होता है और यह आसानी से घर पर ही ठीक की जा सकती है। बच्चों में यह स्थिति अधिक आम है।

(और पढ़ें - प्राथमिक चिकित्सा क्या है)

अगर बार-बार नाक से खून आता है या काफी देर तक आता रहता है, तो डॉक्टर  के पास जाएं। इस लेख में नाक से खून आने या नकसीर फटने पर किए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/nosebleed

No comments:

Post a Comment