Friday, July 27, 2018

बिस्तर गीला करने से रोकने के घरेलू उपाय

शिशुओं और छोटे बच्चों में बेड पर मूत्र करने की बहुत आम समस्या है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे बच्चा नींद में अज्ञात रूप से मूत्र करने लगता है। छह साल की उम्र तक ये समस्या असामान्य नहीं है।

बच्चे मूत्र किसी उद्देश्य या कभी कभी आलस की वजह से भी नहीं करते हैं। यह अक्सर छोटे मूत्राशय, मूत्राशय की परिपक्वता में देरी, अत्यधिक मूत्र उत्पादन, मूत्र पथ में संक्रमण, तनाव, पुरानी कब्ज या हार्मोन असंतुलन के कारण होता है। कुछ बच्चों की नींद बहुत गहरी होती है जिस वजह से उनका मस्तिष्क उन्हें संकेत नहीं दे पाता कि उनका मूत्राशय भर चूका है। इसके अलावा, बिस्तर को गीला करने की समस्या अनुवांशिक भी होती है। बच्चे अक्सर अपनी उम्र से भी अधिक बिस्तर गीला करने लगते हैं। लेकिन ये स्थिति आपके बच्चे के लिए शर्मनाक हो सकती है वो भी तब जब वो किसी के साथ या किसी के घर में ऐसा कुछ कर रहा हो। (और पढ़ें - बिस्तर गीला करना)

आप अपने बच्चों की मदद हमारे द्वारा बताये जा रहे कुछ आसान और सरल प्राकृतिक घरेलू उपायों से ज़रूर करें -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/bedwetting/home-remedies

No comments:

Post a Comment