Monday, July 9, 2018

केराटिन ट्रीटमेंट क्या है, फायदे और नुकसान

बालों को खराब होने से बचाने के लिए केराटीन ट्रीटमेंट बेहद अच्छा तरीका माना जाता है। बल्कि बालों को एक बेहतरीन हेयर स्ट्रेटनर से अगर आप सीधा करते हैं तब भी आपके बाल सीधे होने के बाद खराब हो जाते हैं। यानि आपके बालों से नमी छिन जाती है। बालों को स्वस्थ बनाने के लिए आप केराटीन हेयर ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। केराटिन हेयर ट्रीटमेंट करवाने से आपके बालों को काफी फायदे मिलते हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। इसलिए इस ट्रीटमेंट को करवाने से पहले यहाँ दी गयी जानकारी ध्यान से पढ़ लें।

(और पढ़ें - बालों की देखभाल के घरेलू नुस्खे)

इस लेख में आगे पढ़िए केराटीन ट्रीटमेंट क्या है, केराटीन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल घर पर कैसे करें, केराटीन हेयर ट्रीटमेंट के फायदे और नुकसान।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/keratin-treatment-kya-hai-fayde-aur-nuksan-in-hindi

No comments:

Post a Comment