Wednesday, July 11, 2018

खाने की नली का कैंसर

खाने की नली का कैंसर क्या है?

एसोफैगल कैंसर (खाने की नली का कैंसर) ऐसा कैंसर है जो एसोफैगस (एक लंबी, खोखली ट्यूब जो आपके गले से आपके पेट तक जाती है, जिसे खाने की नली या ग्रासनली भी कहते हैं) में होता है। आप जो भोजन खाते हैं एसोफैगस उसे पेट में पाचन के लिए पहुंचाती है।

(और पढ़ें - गले का कैंसर)

खाने की नली का कैंसर आम तौर पर उन कोशिकाओं में शुरू होता है जो एसोफैगस के अंदर होती हैं। खाने की नली का कैंसर एसोफैगस में कहीं भी हो सकता है। महिलाओं की तुलना में पुरुषों को खाने की नली का कैंसर ज़्यादा होता है।

दुनिया के कई क्षेत्रों में, जैसे एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में, खाने की नली का कैंसर बहुत आम है।

(और पढ़ें - पेट का कैंसर क्या है)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/esophagal-cancer

No comments:

Post a Comment