लीवर बढ़ना क्या है?
लीवर का सामान्य से ज़्यादा बड़ा आकार हो जाना लीवर बढ़ने की समस्या है। चिकित्सकीय भाषा में इसे "हिपेटोमिगेली" (hepatomegaly) कहते हैं।
लीवर बढ़ना कोई बीमारी नहीं है। परन्तु ये किसी होने वाली बीमारी का कारण हो सकता है जैसे, लीवर खराब होना, लिवर कैंसर या कंजेस्टिव हार्ट फेल होना (congestive heart failure: हृदय का ढंग से शरीर में खून न भेज पाना जिससे सांस लेने में परेशानी, थकान, टांगों में दर्द आदि हो सकता है)।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/enlarged-liver
No comments:
Post a Comment