Wednesday, July 11, 2018

एनेस्थीसिया क्या, प्रकार, तरीका, साइड इफेक्ट

एनेस्थीसिया का शाब्दिक अर्थ “संवेदना में कमी” होता है। जिन दवाओं का उपयोग इसके लिए किया जाता है उनको "एनेस्थेटिक" कहते हैं। एनेस्थेटिक का उपयोग जाँच और सर्जिकल ऑपरेशन के दौरान शरीर के किसी भाग में संवेदना को सुन्न करने या रोगी को सुलाने के लिए किया जाता है।

एनेस्थेटिक्स देने से उपचार के दौरान रोगी को दर्द और असुविधा नहीं होती है तथा कई प्रकार की मेडिकल प्रक्रियाओं को करने में आसानी होती है। एनेस्थेटिक्स के आमतौर पर उपयोग किये जाने वाले दो प्रकार होते हैं - लोकल एनेस्थेटिक और जनरल एनेस्थेटिक।

(और पढ़े - नसों में दर्द के उपाय)

लोकल एनेस्थेटिक्स में आपके शरीर का कोई भाग सुन्न किया जाता है और आप पूरी तरह होश में रहते हैं। अक्सर इसका उपयोग छोटी सर्जरी में किया जाता है। जनरल एनेस्थेटिक्स में आप पूरी तरह बेहोश और उपचार प्रक्रिया से अनजान रहते हैं। इसका उपयोग अक्सर गंभीर सर्जरी में किया जाता है।

(और पढ़े - सर्जरी से पहले कैसे करें तैयारी)

इस लेख में विस्तार से बताया गया है कि एनेस्थीसिया क्या होता है, एनेस्थीसिया के क्या प्रकार हैं और एनेस्थीसिया कैसे दिया जाता है। इसके साथ आप यह भी जानेंगे की एनेस्थीसिया से क्या-क्या नुकसान होने की संभावना होती है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/therapy/anesthesia

No comments:

Post a Comment