Thursday, July 26, 2018

गर्भनिरोधक इंजेक्शन क्या है, प्रकार, लाभ और नुकसान

गर्भनिरोधक इंजेक्शन एक ऐसा इंजेक्शन है जिसमें या तो प्रोजेस्टिन (सिंथेटिक प्रोजेस्टोजेन) अकेले या फिर प्रोजेस्टिन और एस्ट्रोजन दोनों हार्मोन साथ में होते हैं, जो आपके शरीर को अंडे का उत्पादन करने से रोकते हैं और गर्भाशय की ग्रीवा में श्लेष्म (म्यूकस) को गाढ़ा करते है।

आपको इस इंजेक्शन का एक शॉट महीने में एक बार या फिर हर तीन महीनों में एक बार अपने डॉक्टर से लगवाना पड़ता है। हालाँकि एक बार लगा दिया तो फिर इंजेक्शन के प्रभाव को रोकना मुश्किल है।

गर्भनिरोधक इंजेक्शन का काम करने का तरीका गर्भनिरोधक गोली या गर्भनिरोधक रिंग की तरह ही है बस इसमें आपको रोज या हफ्ते में लेने की याद रखने की जरुरत नहीं होती है। हालाँकि जो महिलाएं इंजेक्शन से डरती हैं, उनके लिए यह अच्छा उपाय नहीं है।

(और पढ़े - गर्भ रोकने के उपाय)

इस लेख में विस्तार से बताया गया है कि गर्भनिरोधक इंजेक्शन क्या होता है, ये कैसे उपयोग किये जाते हैं। साथ ही गर्भनिरोधक इंजेक्शन के प्रकार और फायदे तथा लाभ के बारे में भी बताया गया है। आप यह भी जानेंगे कि गर्भनिरोधक इंजेक्शन की कीमत कितनी होती है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/pregnancy/contraceptive-injection

No comments:

Post a Comment