Tuesday, July 3, 2018

बाल टूटने के कारण और रोकने के उपाय

जब बाल रूखे और नाजुक हो जाते हैं तो बालों की रोम टूट जाती है। इससे बाल अस्तव्यस्त और दो मुहें हो जाते हैं। यह बहुत ही आम समस्या है जिसे हर कोई नजरअंदाज करता है। बालों को टूटने से बचाने के लिए अपने उत्पादों में बदलाव करें और बालों के साथ सौम्य तरीके से पेश आएं। जब आपके बाल चमकदार और स्वस्थ हो जाएंगे तो वो कभी टूटेंगे नहीं और हमेशा मजबूत रहेंगे। बालों का टूटना रोकने के लिए इस लेख में हम आपको बालों को टूटने से रोकने के उपाय और तरीके बता रहे हैं। लेकिन उससे पहले बताते हैं बाल टूटना क्या है और बाल टूटने के कारण। 

(और पढ़ें - बालों की देखभाल के लिए घरेलू उपाय)

तो आइये आपको बताते हैं बालों को टूटने से रोकने के उपाय और तरीके –



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/hair-fall/baal-tutne-se-rokne-ke-upay-ilaj-tarike-aur-nuskhe-in-hindi

No comments:

Post a Comment