शिशु के गंदे डायपर को बदलना एक सामान्य प्रक्रिया है और इससे यह भी पता चलता है कि आपके शिशु का पेट सही तरह से कार्य कर रहा है, लेकिन यदि पिछले कुछ दिनों से आपका शिशु डायपर को कम गंदा कर रहा हो या उसका मल कठोर हो, तो यह शिशु को कब्ज होने का संकेत होता है। शिशुओं में कब्ज के लक्षणों का पता लगा पाना बेहद ही मुश्किल होता।
इन सभी परेशानियों के चलते आपको इस लेख में एक साल से छोटे शिशुओं को होने वाली कब्ज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही इसमें आपको नवजात शिशु को कब्ज के लक्षण, नवजात शिशुओं को कब्ज के कारण, नवजात शिशु को कब्ज होने पर डॉक्टर के पास कब ले जाएं, नवजात शिशु की कब्ज का इलाज, नवजात शिशु का कब्ज से बचाव और नवजात शिशु के कब्ज की दवा आदि के बारे में भी बताया गया है।
(और पढ़ें - कब्ज दूर करने के घरेलू उपाय)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/navjat-shishu-ka-kabj-in-hindi
No comments:
Post a Comment