त्वचा पर स्ट्रेच मार्क्स और निशान दिखने की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। लेकिन यह परेशानी सबसे अधिक प्रेग्नेंसी के बाद देखी जाती है। इन निशानों की वजह से आपकी त्वचा बदसूरत लगने लगती है और इस वजह से आप अपने मनपसंद के कपड़े भी नहीं पहन पाते। प्रेग्नेंसी स्ट्रेच मार्क्स पेट, कूल्हों, जांघों, हाथ आदि पर दिखाई देते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए इस लेख में हम आपको बायो आयल के बारे में बता रहे हैं। इस आयल को अगर आप प्रभावित क्षेत्र पर दो से तीन महीने तक लगातर लगाते हैं, तो यकीन मानिये आपको उस जगह पर किसी छोटे से भी निशान की झलक नहीं दिखेगी।
(और पढ़ें - स्ट्रेच मार्क्स हटाने के घरेलू उपाय)
तो आइये आपको इस लेख में बायो आयल क्या है, उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं -
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/pregnancy/bio-oil-kya-hota-hai-upyog-fayde-aur-nuksan-in-hindi
No comments:
Post a Comment