काइरोप्रैक्टिक एक ऐसी उपचार पद्धति है जिसमें काइरोप्रैक्टर नामक थेरेपिस्ट अपने हाथों के प्रयोग से आपको हड्डियों, मांसपेशियों और जोड़ों की परेशानियों में राहत प्रदान करते हैं।
(और पढ़े - नसों में दर्द का इलाज)
"वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ काइरोप्रैक्टिक" के अनुसार काइरोप्रैक्टिक का अर्थ है “मानव शरीर के हड्डियों के तंत्र में किसी तरह के यांत्रिक विकार तथा इन विकारों से शरीर के नर्वस तंत्र और सामान्य स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव के उपचार और बचाव से जुड़ा एक स्वास्थ्य संबंधी पेशा जिसमें रीढ़ की हड्डी के एडजस्टमेंट और अन्य जोड़ों तथा मुलायम टिश्यू पर हाथों से दबाव डाल कर उपचार करने पर ज़ोर दिया जाता है।”
(और पढ़े - हड्डियों को मजबूत करने के घरेलू उपाय)
काइरोप्रैक्टिक चिकित्सा को एक वैकल्पिक और सहायक इलाज माना जाता है, इसका मतलब यह है कि काइरोप्रैक्टिक चिकित्सा को पारंपरिक चिकित्सा उपचार नहीं माना जाता है।
इस लेख में विस्तार से बताया गया है कि काइरोप्रैक्टिक चिकित्सा क्या है, काइरोप्रैक्टिक उपचार कैसे किया जाता है तथा काइरोप्रैक्टिक चिकित्सा के लाभ और नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/therapy/chiropractic-therapy
No comments:
Post a Comment