Tuesday, February 13, 2018

स्ट्रेच मार्क्स हटाने के घरेलू उपाय

स्ट्रेच मार्क्स बहुत ही भद्दे होते हैं और कभी कभी हमारे कपडे पहनने की चाह पर भी लगाम लगा देते हैं। ये बदसूरत दाग आमतौर पर पेट, जांघ और हाथों पर देखे जाते हैं। स्ट्रेच मार्क्स पड़ने के कई कारण होते हैं जैसे एकदम से वजन कम हो जाना या बढ़ जाना, शरीर के आकार में बदलाव आना, अनुवांशिक कारक, तनाव, गर्भावस्था में वजन बढ़ना आदि। जब त्वचा स्ट्रेच करती है तो त्वचा के कोलाजेन कमज़ोर पड़ने लगते हैं। जिसकी वजह से त्वचा पर फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं, जिसे स्ट्रेच मार्क्स कहा जाता है। शुरू में स्ट्रेच मार्क्स रंग में लाल या गुलाबी होते हैं।

(और पढ़ें - गर्भावस्था के स्ट्रेच मार्क्स हटाने के उपाय)

लेकिन इसमें आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि स्ट्रेच मार्क्स के लिए बहुत से घरेलू उपाय है जो इन्हे कम करने में मदद करेंगे। घरेलू उपायों की मदद से आप नए या पुराने स्ट्रेच मार्क्स को दूर कर सकते हैं। घरेलू उपायों के इस्तेमाल से आप हफ्तों के अंदर ही देखने लगेंगे कि आपकी त्वचा पर भद्दी लाइन्स बहुत ही कम हो गयी हैं और धीरे धीरे गायब हो रही हैं।

(और पढ़ें - चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय)

तो आइये आपको बताते हैं स्ट्रेच मार्क्स के घरेलू उपाय -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/stretch-marks-hatane-ke-gharelu-upay/

No comments:

Post a Comment