Sunday, February 18, 2018

सीखें कैसे कर सकते हैं योग से मधुमेह को ठीक इस वीडियो में

मधुमेह आजकल भारत में एक बहुत ही आम लाइफस्टाइल (जीवन शैली से जुड़ी) बीमारी बन गया है। योग से केवल आपको मधुमेह से राहत ही नहीं मिलेगी, बल्कि योग मधुमेह होने से भी रोकता है। यहाँ आप कुछ ऐसे आसन सीखेंगे जो आपको मधुमेह के उपचार में मदद करेंगे। याद रहे कि योग से राहत निरंतर अभ्यास से मिलती है, तो रोज़ यह आसन करें मधुमेह के उपचार के लिए। आइए जाने कैसे योग मधुमेह से राहत पाने में आपकी मदद कर सकता है।

डॉकटर से सलाह ज़रूर करते रहें। यह वीडियो डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं है।

(और पढ़ें - डायबिटीज के लिए योगासन)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/yoga-video-for-diabetes-treatment-in-hindi/

No comments:

Post a Comment