डॉ गीता प्रकाश दिल्ली के मैक्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सीनियर परिवारिक चिकित्सक हैं। इन्होंने मशहूर मेडिकल कॉलेज AFMC से MBBS किया है और 35 वर्ष से मेडिसिन प्रैक्टिस कर रहीं हैं। मासिक धर्म के बारे में विशेषज्ञ से जानकारी हासिल करना ज़रूरी हैं क्योंकि
- मोटे तौर पर 11-45 वर्ष की आयु की हर महिला को हर महीने इससे जूझना होता है।
- इस के बावजूद ऐसा देखा गया है कि महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर सही जानकारी की बहुत कमी है।
- अंतरराष्ट्रीय शोध संगठनों के द्वारा किए गये शोध से पता चलता है कि 87% महिलाओं को मासिक धर्म के जैविक उद्देश्य के बारे में ज्ञान नहीं है, 75% लड़कियों नहीं मालूम कि प्रवाह को अवशोषित करने के लिए क्या उपयोग करना चाहिए, और केवल 13% लड़कियाँ अपने पहले मासिक धर्म से पहले उसके बारे में जानती हैं।
और पढ़ें: मासिक धर्म के समय पेट दर्द से पाएं निजात इन आसान तरीकों से तो आइए जानें मासिक धर्म के बारे में डॉ गीता प्रकाश से इस वीडियो में: PART 1 (पहला भाग) देखें यह वीडियो - और पढ़ें: सिर्फ़ 10 मिनिट रोज़ योग से करिए अनियमित मासिक धर्म और ओवरी में सिस्ट (पीसीओएस) का उपचार --------------------------------------------- PART 2 (दूसरा भाग) देखने के लिए नीचे क्लिक करें - अनियमित मासिक धर्म के कारण और उपचार PART 3 (तीसरा भाग) देखने के लिए नीचे क्लिक करें - मासिक धर्म में दर्द होने के लक्षण, कारण और उपचार
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/learn-about-menstruation-dr-gita-prakash-part1/
No comments:
Post a Comment