लिंग का दर्द क्यों होता है?
लिंग का दर्द, लिंग की जड़, शीर्ष या बीच के हिस्से (Shaft) को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा यह दर्द लिंग की ऊपरी चमड़ी को भी प्रभावित कर सकता है। लिंग में दर्द के साथ-साथ खुजली, जलन या पीड़ा भी महसूस हो सकती है। लिंग का दर्द किसी प्रकार की दुर्घटना या रोग से प्रभावित होकर शुरू हो सकता है और यह किसी भी उम्र के पुरूष को प्रभावित कर सकता है।
(और पढ़ें - यौन रोग के लक्षण)
लिंग का दर्द उसकी अंतर्निहित स्थिति और रोग के कारण के आधार पर अलग-अलग प्रकार के हो सकती है। अगर आपको चोट आदि लगी है, तो दर्द गंभीर हो सकता है और अचानक उभर सकता है। वहीं अगर लिंग में दर्द किसी स्थिति या रोग के कारण हुआ है, तो दर्द शुरू में हल्का हो सकता है और धीरे-धीरे बढ़ सकता है।
(और पढ़ें - चोट की सूजन का इलाज)
लिंग में किसी भी प्रकार का दर्द होना चिंता का कारण हो सकता है, खासकर अगर यह लिंग स्तंभन के दौरान होता है, पेशाब करने में दिक्कत पैदा करता है या उसमें घाव, लालिमा, सूजन या किसी प्रकार का डिस्चार्ज बह रहा है।
(और पढ़ें - सेक्स के दौरान दर्द का कारण)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/penis-pain
No comments:
Post a Comment