जब आपकी मृत त्वचा रोम छिद्रों को बंद कर देती है तो इससे कई समस्याएं उभरने लगती हैं। बंद छिद्रों के कारण कील-मुहांसे, ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स आदि परेशानियों का सामना आपको करना पड़ता है। लेकिन इन परेशानियों को दूर करने के लिए फेशियल स्क्रब आपकी मदद कर सकता है। स्क्रब आपके बंद छिद्रों को खोलता है और त्वचा की अशुद्धियों को बाहर निकालता है।
(और पढ़ें - स्किन केयर टिप्स)
स्क्रब का चयन आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार करें। इस तरह आप त्वचा की मृत कोशिकाओं का आसानी से सफाया कर पाएंगे एवं त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
तो आपकी त्वचा का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए स्क्रब क्या है, स्क्रब करने का तरीका, स्क्रब बनाने का तरीका, स्क्रब करने के फायदे, स्क्रब के प्रकार और स्क्रब के नुकसान जैसी जानकारियां लेकर आये हैं।
(और पढ़ें – पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय)
चलिए फिर शुरू करते हैं-
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/scrub-kya-hai-karne-aur-bnane-ka-tareeka-prakar-fayde-aur-nuksan
No comments:
Post a Comment