हीमोग्लोबिन को कभी-कभी एचबी (Hb) भी कहा जाता है, यह एक "कॉम्प्लेक्स प्रोटीन" होता है। यह लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है और इसमें आयरन के अणु पाए जाते है। हीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य ऑक्सीजन को फेफड़ों से शरीर के ऊतकों तक ले जाना होता है। कार्बन डाइऑक्साइड की जगह पर ऊतकों (टिशूस) तक ऑक्सीजन पहुंचाना और कार्बन डाइऑक्साइड को वापस फेफड़ों तक ले जाना भी हीमोग्लोबिन का ही काम होता है, जहां से कार्बन डाइऑक्साइड को वापस शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है। हीमोग्लोबिन में उपस्थित आयरन, लाल रक्त कोशिकाओं की सामान्य आकृति बनाए रखने में मदद करते हैं।
(और पढ़ें - हीमोग्लोबिन की कमी)
आगे इस लेख में आपको हेलोग्लोबिन के टेस्ट के बारे में बताया जाएगा - इसको कब, क्यों और कैसे किया जाता है, और साथ ही इसका खर्च कितना होता है। आप यह भी जानेंगे कि इस टेस्ट से पहले क्या तयारी करनी होती है और हीमोग्लोबिन टेस्ट के बाद सावधानियां क्या बरतनी होती है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/hemoglobin-hb-test
Apple Benefits In Hindi | सेब खाने के फायदे | सेब खाने का सही समय सेब ऐसा एक फल हैं जिसे बच्चे और बढ़े हर कोई पसंद करता हैं। हर रोज एक सेब खाने से डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ता है। बचपन से ही हम सभी ये बात सुनते आ रहे हैं की “An apple a day keeps the doctor away” पर क्या आप इस बात पर यकीन भी करते हैं? पर ये वाकई सच है कि हर रोज एक सेब खाने के फायदे (Apple Benefits In Hindi) से कई तरह की बीमारियों के होने की डर कम हो जाती है।
ReplyDelete