सीए (CA) का मतलब कैंसर एंटीजन (Cancer antigen) होता है। सीए 125 खून में पाया जाने वाला एक प्रोटीन होता है। विशेष रूप से सीए 125 शरीर के अन्य हिस्सों के मुकाबले ओवेरियन (अंडाशय/डिम्बग्रंथि) कैंसर की कोशिकाओं में अधिक मात्रा में पाया जाता है। सीए 125 की पहचान 1980 के दशक की शुरुआत में की गई थी और शरीर में इसके महत्व व कार्यों के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। सीए 125 के स्तर को मापने के लिए सीए 125 टेस्ट किया जाता है, जो एक सामान्य खून टेस्ट की तरह किया जाता है।
(और पढ़ें - सीआरपी ब्लड टेस्ट क्या है)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/ca-125-test
No comments:
Post a Comment