Tuesday, March 5, 2019

कैल्शियम ब्लड टेस्ट - Calcium Blood Test in Hindi

कैल्शियम ब्लड टेस्ट, खून में कैल्शियम की मात्रा को मापता है।

कैल्शियम शरीर के सबसे महत्वपूर्ण खनिजों (Minerals) में से एक होता है, जो हड्डियों और दांतों को स्वस्थ व मजबूत बनाता है। तंत्रिकाओं, मांसपेशियों और दिल के ठीक से कार्य करने के लिए भी कैल्शियम आवश्यक होता है। शरीर का 99 प्रतिशत कैल्शियम हड्डियों में होता है और शेष 1 प्रतिशत खून में होता है।

अगर कैल्शियम की कमी हो जाए या उसकी मात्रा बहुत अधिक हो जाए तो हड्डियों के रोग, थायराइड रोगकिडनी रोग या अन्य मेडिकल स्थितियों का संकेत हो सकता है।

(और पढ़ें - थायराइड कम करने के घरेलू उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/calcium-blood-test

No comments:

Post a Comment