Wednesday, March 6, 2019

स्टूल टेस्ट - Stool Test in Hindi

स्टूल कल्चर टेस्ट (Stool culture) या स्टूल टेस्ट की मदद से उन बैक्टीरिया का पता लगाया जाता है, जो पाचन तंत्र के निचले हिस्से में संक्रमण पैदा करते हैं। इस टेस्ट की मदद से बैक्टीरिया के उन प्रकारों में अंतर का पता लगाया जाता है, जो रोग का कारण बनते हैं (Pathogenic) और जो सामान्य रूप से पाचन तंत्र प्रणाली में पाए जाते हैं (Normal flora)। अगर जठरांत्र संबंधी लक्षणों (Gastroenteritis) का कारण पैथोजेनिक बैक्टीरिया ही हैं, तो स्टूल टेस्ट की मदद से इसको निर्धारित किया जाता है।

(और पढ़ें - पाचन शक्ति कैसे बढ़ाये)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/stool-test

No comments:

Post a Comment