Wednesday, March 6, 2019

इको टेस्ट (इकोकार्डियोग्राफी) - Echocardiogram in Hindi

इको टेस्ट को इकोकार्डियोग्राफी या इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram) आदि नामों से भी जाना जाता है, इस टेस्ट में ध्वनि तरंगों (अल्ट्रासाउंड) का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें दिल की अंदरूनी तस्वीरें बनाई जाती हैं। इकोकार्डियोग्राफी दिल की गतिचाल (Movement) की एक चित्रात्मक रूपरेखा (Graphic outline) होती है। इको टेस्ट के दौरान, हाथ में पकड़ी एक छड़ी को आपकी छाती के ऊपर रखा जाता है, जो हार्ट वाल्व व चैम्बर आदि की तस्वीरें प्रदान करती है और जांचकर्ताओं को दिल के पंपिंग कार्यों की जांच करने में मदद करती है।

(और पढ़ें - हार्ट वाल्व ट्रीटमेंट)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/echocardiogram-test

No comments:

Post a Comment