Wednesday, March 6, 2019

सीआरपी ब्लड टेस्ट - CRP Blood Test in Hindi

सीआरपी यानी सी रिएक्टिव प्रोटीन (C-reactive protein) शरीर में सूजन व जलन को अंकित करता (दर्शाता) है। अगर शरीर में किसी प्रकार की सूजन, जलन आदि हो गई है, तो खून में सीआरपी का स्तर बढ़ जाता है। सी रिएक्टिव प्रोटीन का निर्माण लिवर की कोशिकाओं द्वारा किया जाता है।

(और पढ़ें - सूजन कम करने के घरेलू उपाय)

संक्रमण या अन्य मेडिकल स्थितियों की जांच करने के लिए डॉक्टर आपके सी रिएक्टिव प्रोटीन के स्तर की जांच कर सकते हैं। सीआरपी टेस्ट नैदानिक टेस्ट तो नहीं होता, लेकिन यह जांचकर्ताओं को ये जानकारी दे देता है कि मरीज के शरीर में सूजन/जलन है या नहीं। इस टेस्ट से मिली जानकारी का उपयोग अन्य कारकों के साथ संयोजन करके किया जाता है। जैसे लक्षण व संकेत, शारीरिक परीक्षण व अन्य टेस्ट के रिजल्ट के साथ जो सूजन व जलन संबंधी गंभीर स्थितियों को निर्धारित करते हैं। इसके बाद डॉक्टर आगे के अन्य टेस्ट कर सकते हैं।

(और पढ़ें - पैरों में सूजन के घरेलू उपाय)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/crp-blood-test

No comments:

Post a Comment