ब्रोंकोस्कोपी क्या होती है?
ब्रोंकोस्कोपी एक एसी प्रक्रिया होती है जिसकी मदद से डॉक्टर श्वसन मार्गों और फेफड़ों की जांच करते हैं। ब्रोंकोस्कोपी आमतौर उन डॉक्टरों के द्वारा की जाती है जो फेफड़ों से संबंधित समस्याओं के विशेषज्ञ (Pulmonologist) होते हैं। ब्रोंकोस्कोपी की प्रक्रिया के दौरान एक पतली ट्यूब जिसे ब्रोंकोस्कोप (Bronchoscope) कहा जाता है उसे नाक या मुंह के माध्यम से गले मे डाला जाता है।
ब्रोंकोस्कोपी में आमतौर पर लचीले ब्रोंकोस्कोप का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि कुछ ऐसे मामले भी हैं जिनमें कठोर ब्रोंकोस्कोप का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि फेफड़ों में अत्यधिक खून बहना या गले में कुछ फंस जाना।
यदि आपको लगातार संक्रमण या खांसी हो रही है या फिर एक्स रे के दौरान फेफड़ों में कुछ असाधारण दिखाई देता है तो डॉक्टर आमतौर पर ब्रोंकोस्कोपी करवाने का सुझाव देते हैं।
इसके अलावा ब्रोंकोस्कोपी का इस्तेमाल कफ (बलगम) या गले व फेफड़ों से ऊतकों का सेंपल लेने के लिए किया जाता है। यदि आपके श्वसन मार्ग गले में कुछ फंस गया है तो उसको निकालने के लिए भी ब्रोंकोस्कोपी का इस्तेमाल किया जाता है।
(और पढ़ें - कफ निकालने के उपाय)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/bronchoscopy
No comments:
Post a Comment