परिचय
सीए 27.29 (कैंसर एंटीजन 27.2) एक एंटीजन होता है। यह प्रोटीन का एक प्रकार है, जो कोशिकाओं की सतह पर मौजूद होता है। सीए 27.29 को एक जीन के द्वारा बनाया जाता है सीए 27.29 एक ग्लाइकोप्रोटीन (ग्लाइको का मतलब शुगर होता है) है, जो खासतौर पर एपिथेलियल सेल्स (Epithelial cells) के ऊपर स्थित होता है। ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाएं सीए 27.29 प्रोटीन में और खून में मिल जाती है।
(और पढ़ें - सीए 125 टेस्ट क्या है)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/ca-27-29-test
No comments:
Post a Comment