Tuesday, March 5, 2019

पैप स्मीयर टेस्ट - Pap Smear Test in Hindi

पैप स्मीयर टेस्ट को 'पैप टेस्ट' भी कहा जाता है, इस टेस्ट का इस्तेमाल महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical Cancer) का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।

पैप स्मीयर टेस्ट में गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं से सैंपल निकाला जाता है। गर्भाशय ग्रीवा, गर्भाशय का एक संकुचित भाग होता है, जो गर्भाशय के अंत में तथा योनि के उपर स्थित होता है।

यह टेस्ट सभी यौन सक्रिय महिलाओं का किया जाता है, जिसकी मदद से गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) की कोशिकाओं का परीक्षण किया जाता है। यह टेस्ट ग्रीवा की कोशिकाओं में असामान्य बदलावों का पता लगाता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर है या भविष्य में होने की संभावना है।

(और पढ़ें - महिलाओं की यौन समस्याएं



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/pap-smear-test

No comments:

Post a Comment