टीबी या क्षय रोग (Tuberculosis) एक संक्रामक रोग होता है। यह रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium tuberculosis) नाम के एक बैक्टीरिया से फैलता है। इस बैक्टीरिया के संपर्क में आने से गुप्त टीबी (Latent TB) हो जाता है, जिसका मतलब आप बैक्टीरिया से संक्रमित तो हो जाते हैं, मगर कोई लक्षण महसूस नहीं होता। गुप्त टीबी बाद में एक सक्रिय टीबी बन सकता है, जिसका डॉक्टर की मदद से इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है।
(और पढ़ें - संक्रमण का इलाज)
टीबी का प्रभाव आमतौर पर फेफड़ों पर ही होता है, पर यह शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है, जैसे मस्तिष्क, गुर्दे या रीढ़ की हड्डी आदि। अगर समय पर टीबी का इलाज ना किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है।
(और पढ़ें - टीबी के घरेलू उपाय)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/tb-test
No comments:
Post a Comment