Tuesday, March 5, 2019

पेट स्कैन (पीईटी) - PET Scan in Hindi

पीईटी या पेट स्कैन (PET Scan) एक इमेजिंग टेस्ट होता है, जो शरीर में रोगों व अन्य स्थितियों की पहचान करने में डॉक्टर की मदद करता है। पीईटी का मतलब पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी (Positron Emission Tomography) होता है। इस प्रकार के स्कैन की मदद से यह देखा जाता है कि अंदरूनी ऊतक किस स्थिति में हैं और कैसे काम कर रहे हैं।

कैंसर के हर मरीज को पेट स्कैन करवाने की जरूरत नहीं होती, हो सकता है अन्य प्रकार के टेस्ट व स्कैन इससे ज्यादा उपयुक्त हों। पेट स्कैन में रेडियोएक्टिव केमिकल जिसे रेडियोट्रेसर (Radiotracer) कहा जाता है, उसका इंजेक्शन बाजू की नस में लगाया जाता है। यह केमिकल नसों द्वारा पूरे शरीर में फैल जाता है और उन अंदरूनी अंगों व ऊतकों द्वारा इसको अवशोषित कर लिया जाता है, जिनका अध्ययन करना है। कभी-कभी यह स्कैन किसी अन्य टेस्ट में दिखने से पहले रोग का पता लगा लेता है।

(और पढ़ें - कैंसर का इलाज)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tests/pet-scan

No comments:

Post a Comment